इस गांव में नहीं रहा एक भी मुस्लिम परिवार, हिन्दू लोग जलाते है मस्जिद में दीया

आई पी एल मैचों को लेकर धर्मशाला में उत्साह हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के परिणाम में रितु गोयत ने 493 अंक ले कर जींद ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुल्तानपुर से मेनका गांधी ने आज किया नॉमांकन भिवानी में ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा आयोजित शिविर में 50 ने किया रक्तदान मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए- मुरैना अंबाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने आज जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया रामलला का दर्शन एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत श्रमिकों के योगदान का सम्मान करने के लिए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों के विभिन्न स्कूलों को ईमेल से मिली धमकियों को फर्जी करार दिया निरीक्षण सक्ती जिले में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिलाधिकारी हरदोई ने किया फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण मौसम-राजस्थान मजदूर दिवस पीलीभीत मे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ट्रेन संचालन हेतु सौंपा ज्ञापन व्यापार मंडल ने पीलीभीत की पहली महिला आईएएस अधिकारी को किया सम्मानित Satish Mishraन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल पीलीभीत में कार पलटने से तीन महिलाओं की हुई मृत्यु, 7 घायल दिल्‍ली स्‍कूल बम धमकी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में 19 रुपये प्रति यूनिट की कटौती

इस गांव में नहीं रहा एक भी मुस्लिम परिवार, हिन्दू लोग जलाते है मस्जिद में दीया

29-06-2019 14:20:50

देश के बंटवारे से पहले इस मस्जिद से अजान की आवाज गूंजती थी। ईद पूरे उत्साह से मनाई जाती थी। नमाज अदा की जाती और देश की खुशहाली की दुआएं की जातीं। अब यहां यह सबकुछ नहीं होता, लेकिन सद्भावना का चिराग पहले से भी ज्यादा रोशन है। लुधियाना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर गांव हेडों बेट में स्थित यह मस्जिद आजादी से पहले के दौर की याद करा देती है। देश के विभाजन से पूर्व यह गांव मुस्लिम बाहुल्य था।

करीब 50 मुस्लिम परिवार रहते थे, लेकिन आज 25 सौ की आबादी वाले इस गांव में उनका एक भी घर नहीं है। मगर, मस्जिद पूरी तरह आबाद है। गांव के लोगों ने सद्भावना की अनूठी मिसाल पेश की है। कभी धर्म की दीवार बनने नहीं दी। इसे हटाने या गिराने का विचार दूर-दूर तक नहीं आया। मस्जिद में चिराग रोशन करने से लेकर मरम्मत भी कराते आ रहे हैं। कुछ दिन पहले नया दरवाजा लगाया है और जल्द नए सिरे से मरम्मत का काम शुरू होगा।

गांव में सभी जातियों के लोग हैं। मस्जिद के आसपास बंटवारे के बाद पाकिस्तान के मीरखपुर (सियालकोट) से उजड़कर आए करीब 15 किसान परिवार रहते हैं। इन्हीं परिवारों में से प्रेम सिंह चार साल से मस्जिद की सेवा और संभाल रहे हैं। अगर उन्हें किसी कार्यवश
गांव से बाहर जाना हो तो यह जिम्मेदारी उनके पुत्र गगनदीप संभालते हैं। गांव की आटा चक्की पर नौकरी करने वाले प्रेम सिंह बताते हैं कि सुबह शाम मस्जिद में दीया जलाने और सफाई से संतुष्टि मिलती है। जब से यह शुरू किया है गांव में खुशहाली है।

वीरवार को मस्जिद में बने मजार पर दीया जलाने पूरा गांव उमड़ पड़ता है। ताज्जुब की बात है कि किसी को नहीं पता कि यह मजार किसका है? मगर, सभी श्रद्धाभाव से भरे हैं। मजार पर शीश नवाते हैं। हर वर्ष पीले मीठे चावलों का लंगर लगता है। लोग यहां मन्नत मांगते हैं और पूरी होने पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा करते हैं। यहां शीश झुकाकर कर ही कहीं बाहर निकलते हैं।

पाकिस्तान के मीरखपुर से आकर बसे सुरजीत सिंह का कहना है कि बंटवारे के समय यहां के मुस्लिम परिवार पाकिस्तान चले गए और वहां से कुछ किसान परिवार यहां आकर बस गए। समय-समय पर मलेरकोटला से मुस्लिम समाज के लोग यहां आकर इबादत करते हैं। गांव के पूर्व सरपंच जसविंदर सिंह बताते हैं कि देश के बंटवारे और मुस्लिम भाइयों के जाने के बाद भी मस्जिद के प्रति यहां के लोगों की श्रद्धा कम नहीं हुई है बल्कि जब भी मौका मिलता है तो वह इस मस्जिद मे माथा टेकने जरूर चले जाते हैं।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :